Hardoi Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला के साथ ससुराल पक्ष की बेरहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में ससुर, पति और देवर मिलकर महिला को साड़ी से गर्दन बांधकर घसीटते हुए दिख रहे हैं. घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा घमोइया गांव की है. बताया जा रहा है कि महिला ससुराल में लगातार पिटाई और प्रताड़ना से तंग आकर किसी अन्य व्यक्ति के घर शरण लेने पहुंची थी. वहीं से ससुराल वालों ने उसे जबरन घसीटकर घर लाने की कोशिश की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. सीओ रवि प्रकाश ने बताया कि जांच जारी है और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.