Singer Kanhaiya Mittal News: जो राम को लाए हैं...गाने वाले गायक कन्हैया मित्तल पहले दिये अपने ही बयान पर यूटर्न मार गए हैं. कन्हैया मित्तल में अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो स्टेटमेंट शेयर कर जानकारी दी है कि वो अब कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कांग्रेस में जाने के अपनी बात पर माफी मांगते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, "राम के थे और राम के ही रहेंगे."