मुस्लिम धर्म गुरु शहर काजी मगरूब बोले , होटल रेस्टोरेंट ढाबों के बोर्ड पर होटल संचालक का नाम लिखे जाने के निर्देश जायज है. इस्लाम किसी को धोखा देने की इजाजत नहीं देता. लेकिन मुस्लिमो के रेस्टोरेंट होटल ढाबों के हिन्दू धार्मिक नाम रखे जाने के प्रतिबंध के आदेश को गलत बताया.