SP on Teen Talaq and UCC: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तीन तलाक और यूसीसी पर कहा कि अलग-अलग कानूनों से देश को नुकसान है और तीन तलाक की बात की जाए तो तीन तलाक से तो सिर्फ मुस्लिम बेटियों को नुकसान है. इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है. पीएम मोदी के इस बयान को लेकर सपा ने नाराजगी जाहिर की. सपा नेता अमीक जामेई ने कहा कि भारत विभिन्नताओं का देश है इसलिए एक कानून का कोई मतलब नहीं.