Special Road Making Technology: मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा तकनीक और रचनात्मकता के बहुत प्रेमी है. वो अक्सर उन लोगों के और उनकी बनाई चीजों के वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं. इस वीडियो में आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी सड़क तकनीक का वीडियो शेयर किया है जो बारिश और चक्रवाती तूफान के हालात में भी टूटती और क्षतिग्रस्त नहीं होती है. अब ये अलग बात है कि इस तरह के रोड को बनाने पर खर्चा कितना आता होगा.