Radha Janmotsav: वृंदावन के सुप्रसिद्ध राधाबल्लभ मंदिर में राधा रानी के जन्म उत्सव के अद्भुत नजारे देखने को मिले. राधा रानी के भक्ति सखी भाव में राधा रानी की बधाई गायन कर रहे थे. चारों ओर राधा रानी के जयकारे गुंज रहे थे, तो वहीं राधा रानी के जन्मोत्सव पर बधाई गई जा रही थी. हर कोई राधा मई नजर आ रहा था. मानो यह नजारा किसी स्वर्ग लोक का हो. दूध,दही हल्दी भक्तों पर लुटाई जा रही थी.