PM Modi In Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन संयुक्त राज्य अमीरात के दौरे में अबू धाबी पहुंचे और यहां Ahlan Modi Event को संबोंधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि "आज अबू धाबी में आपने नया इतिहास रच दिया है. भारत के विभिन्न राज्यों से आए आप लोग आज यूएई के कोने-कोने में हैं. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर धड़कन, हर सांस और हर आवाज कह रही है - भारत-यूएई की दोस्ती अमर रहे."