NIA Raid in Prayagraj: NIA की टीम एक मामले की जांच करने के लिए दिल्ली से रविवार को प्रयागराज के लालापुर और बारा इलाके पहुंची. यहां रहने वाले कुछ लोगों की तलाश NIA कर रही है. जिसकी वजह से प्रधान से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई. इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मची रही. वीडियो देखें