Jhansi hospital Fire: झांसी अस्पताल अग्निकांड के बाद पुलिस और पीड़ित परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. परिजनों की नाराजगी और पुलिसकर्मियों के साथ हुई कहासुनी ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला.