Lancet Study: भारत को युवाओं का देश कहा जाता है, लेकिन सदी के अंत तक इसे बूढ़ों का देश कहा जा सकता है. ये दावा लैंसेट की एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो 1950 में भारत में प्रजनन दर यानी प्रति महिला जन्म दर 6.2 थी, जो साल 2021 में घटकर 2 से भी कम हो गई है. 2050 तक इसके और ज्यादा कम होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक प्रजनन दर 1.29 तो 2100 में ये घटकर 1.04 तक पहुंच सकती है. वीडियो देखें