Mathura-Vrindavan Rangbhari Ekadashi 2024: वृंदावन में रंगभरनी एकादशी पर पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. परिक्रमा मार्ग में जमकर अबीर और गुलाल उड़ रहा है. रंगभरनी एकादशी पर आज होली उत्सव है. भक्त वृंदावन में परिक्रमा कर रहे हैं. ब्रज के मंदिरों में होली की धूमधाम है. द्वारकाधीश मंदिर में पिचकारी की होली खेली जाएगी.