Dussehra 2024: प्रयागराज में बैंड बाजे के साथ रावण की शोभा यात्रा निकाली गई. लंकाधिपति रावण की शाही सवारी हर साल की तरह इस साल भी परम्परागत तरीके से पूरी सज-धज और भव्यता के साथ निकाली गयी. महर्षि भारद्वाज के मंदिर से निकाली गई शाही सवारी से पहले प्राचीन शिव मंदिर में महाराजा रावण की आरती और पूजा-अर्चना कर उनके जयकारे लगाए गए. रावण बारात के नाम से मशहूर इस अनूठी शोभा यात्रा में दशानन भव्य रथ पर बने आर्टिफिशियल हाथी पर रखे चांदी के विशालकाय सिंहासन पर सवार होकर श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे थे. तो महारानी मंदोदरी व परिवार के दूसरे लोग घोड़ों और अलग-अलग रथों पर विराजमान दिखाई दिए. दशानन की सवारी के ठीक आगे मायावी सेना अनोखे करतब दिखाते हुए चल रही थी. आप भी ये वीडियो देखें