Diwali 2023: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वरः के धाम में दीपोत्सव और रूप चौदस पर्व एक साथ मनाया गया। पुजारीयों ने अल सुबह सब्ज़ी पहले भगवान का गर्म जल से अभ्यंग स्नान करवाया, पंचाभिषेक किया जिसके बाद पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान को उबटन लगाकर रूप चौदस के तहत राजा रूप में श्रृंगार किया जिसके बाद भस्मार्ती हुई और गर्भ गृह में फूल झड़िया पुजारियों ने जलाई भगवान के साथ दीपोत्सव मनाया.