Kanpur Bhole Baba Ashram: हाथरस के भगदड़ कांड के बाद से फरार चल रहे भोले बाबा पर भक्तों की आस्था अभी भी कम नहीं हो रही है. आश्रम में बडी संख्या में दूर-दूर से आए भक्त अभी भी प्रार्थना और वंदना करते हुए नज़र आ रहे हैं. हाथरस घटना के बाद यहां आश्रम में सेवादार तो नजर नहीं आ रहे लेकिन भक्तों को आने का सिलसिला जारी है.अब इसको आस्था कहे या अंधविश्वास !