Video: आपने जंगल में या चिड़िया घरों में जंगली जानवरों को घूमते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन गोंडा में हिरण का बच्चा आपको बीच बाजार सड़कों पर घूमता दिखाई दिया. ये घटना एक सरकारी इंटर कॉलेज के सामने गुरु नानक चौराहा से कचेहरी चौराह के बीच की है. जब बीच सड़क हिरण का बच्चा दिखाई दिया तो लोग हैरान हो गए और लोगों को देख हिरण का बच्चा भी हैरान हो गया कि आखिर वो कहां आ गया. हिरण का बच्चा सड़क के इस पार से उस पार तक दौड़ता रहा. आते जाते राहगीर वीडियो बनाने में लगे रहे, फिर वन विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची और हिरण के बच्चे को पकड़ कर अपने साथ ले गई है. वीडियो देखें