MP News: लंबे अरसे बाद मध्य प्रदेश को भाजपा के मोहन यादव के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल चुका है। बुधवार को ही मोहन यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। हालांकि, शपथ लेने के बाद से ही नए सीएम ने एक के बाद एक फैसले लिए हैं। अब राज्य की जनता को नए सीएम का बुलडोजर अवतार भी देखने को मिला है। गुरुवार को भोपाल में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जहां भाजपा कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई।