Bahraich Wolf Attack: बहराइच में पांचवां आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया. सिसैया चुरामन से पांचवां भेड़िया पकड़ा गया. बहराइच में वनकर्मी वाले उसे उठाकर ले गए. भेड़िये को जाल बिछाकर पकड़ा गया.पहले भी चार भेड़िये पकड़े जा चुके हैं. बकरी को उठाने के बाद वनकर्मियों ने जाल बिछाया फिर उसे चारा डालकर भेड़िये को फंसाया.अब सिर्फ लंगड़ा भेड़िया गिरफ्त से बाहर बचा है.वो लंगड़ा भेड़िया सबसे खूंखार बताया जा रहा है.