DM Video Viral: बहराइच की डीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मोनिका रानी एक बुजुर्ग महिला से बातचीत करती नजर आ रहीं हैं. जानकारी के मुताबिक, डीएम मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद शुक्रवार शाम को लौट रहीं थी. तभी धरसवा गांव में बुजुर्ग महिला फुलमती पैदल आते दिखाई दी. जिसके बाद डीएम ने काफिला रुकवाया और नीचे उतरकर बुजुर्ग महिला का हाल जाना. इसके बाद पैदल चलकर हाल जानते हुए घर तक पहुंचाया.