Dhirendra Shashtri at Bagulamukhi Mandir Nalkheda: बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री नलखेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मन्दिर में विशेष हवन अनुष्ठान किया. हालांकि मन्दिर में रात्री के चलते मुख्य गर्भगृह के पट बन्द होने से उन्होंने गर्भगृह के बाहर ही माथा टेका और माता से आशीर्वाद लिया. मान्यता अनुसार पांडवकालीन यह माता मंदिर हवन अनुष्ठान से विजयश्री के आशीर्वाद के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि यहां पर हवन अनुष्ठान करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती है. बाबा के अचानक पहुंचने के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़े.