Badaun Double Murder: बदायूं के दोहरे हत्याकांड में आरोपी साजिद के एनकाउंटर के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. जिला अधिकारी ने इस एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं. डीएम ने जांच की रिपोर्ट 15 दिन के अंदर मांगी है. बता दें कि मंगलवार यानी 19 मार्च को बदायूं में 2 बच्चों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस कार्रवाई में एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया और दूसरा आरोपी फरार हो गया था.