सेना भर्ती के लिए सरकार की नई स्कीम अग्निपथ के खिलाफ युवाओं के उग्र प्रदर्शन के बीच सेना के एक जवान की अपील का वीडियो वायरल हो रहा है. खुद को जम्मू-कश्मीर में देश की रक्षा के लिए तैनात बताते हुए जवान ने युवाओं से अपील की है कि वो देश की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएं. वह नई भर्ती स्कीम को पहले अच्छी तरह समझें और अगर फिर भी कोई आपत्ति है तो उसे लेकर जिलाधिकारी और दूसरे बड़े अधिकारियों को लिखित में शिकायत दें. देखें इस वीडियो में सेना के जवान की सराहनीय अपील.