Cloud Burst: कुछ दिनों पहले पवित्र तीर्थ स्थल अमरनाथ में बादल फटने की घटना सामने आई, इस घटना नें 15 से ज्यादा जिंदगीयां खत्म कर दी और करीब सैकड़ों को घायल कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दिन अमरनाथ गुफा क्षेत्र के आस पास करीब 10 से 12 हजार दर्शनार्थी मौजूद थें अचानक से पहाड़ों से जल सैलाब आता दिखने लगा. थोड़ी ही देर में स्पष्ट हो गया कि पहाड़ पर बादल फटा है. अचानक से फटे बादल ने चारों तरफ मौत का मातम फैला दिया. तबाही का आलम कुछ ऐसा कि आज भी लोग अपने परिजनों की खोज करते दिख रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि ये तबाही हुई कैसे.. जवाब मिला जनाब बादल फटा...अब सवाल फिर से उठता है कि बादल फटते कैसे हैं.. क्या होता है जब कहीं बादल फटता है.... क्या होता है जब आसमान से मौत आती दिखती है.. और पहाड़ों पर ही क्यों बरसता है कुदरत का ये कहर.. जान क्वेरी के आज के इस अंक में चर्चा इसी बात पर होगी..