13 October History: देश दुनिया में यूं तो हर दिन हर पल कुछ न कुछ घटित होता ही रहता है लेकिन कुछ बड़ी घटनाएं इतिहास में दर्ज हो जाती हैं. 13 अक्टूबर के इतिहास की बात करें तो आज ही के दिन हिंदी सिनेमा के प्लेबैक सिंगर किशोर का निधन हुआ था वहीं इसी दिन उनके भाई अशोक कुमार का जन्मदिन भी था. इसके अलावा आज ही के दिन 1999 में अटल बिहारी बाजपेयी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. 13 का नंबर अशुभ भी माना जाता है क्योकि इस तारीख को इतिहास में कई दुखद घटनाएं हुईं जिसमें 2013 को 13 अक्टूबर के दिन हुई मध्य प्रदेश के दतिया में हुआ पुल हादसा भी शामिल है. पुल पर हुई भगदड़ में 109 लोगों की मौत हो गई थी.