सोनभद्र दौरे पर CM योगी, खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित, जिले को देंगे कई योजनाओं की देंगे सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603225

सोनभद्र दौरे पर CM योगी, खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित, जिले को देंगे कई योजनाओं की देंगे सौगात

CM Yogi Sonbhadra Visit: यूपी के सीएम योगी आज सोनभद्र के दौरे पर हैं. सीएम योगी विधायक खेल महाकुंभ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.

Sonbhadra News

Sonbhadra News: सोनभद्र के सदर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर से शुरू हुए विधायक खेल महाकुंभ का 16 जनवरी को समापन होगा. इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. सीएम योगी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन करेंगे. कई योजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा सीएम छात्रों को सम्मानित करेंगे.

सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट से वाराणसी पहुंचेंगे फिर इसके बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन के बाद सोनभद्र जाएंगे. वह करीब पौने दो घंटे तक यहां रहेंगे,  इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने डायट परिसर व उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. सीएम योगी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे. इस दौरान वे सोनभद्र से सिद्दार्थनगर, गाजीपुर से गाजियाबाद और बरेली से लेकर बलिया तक के खेल विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे.

ये है सीएम योगी का सोनभद्र का पूरा कार्यक्रम
सीएम योगी सोनभद्र जनपद दौरे पर आ रहे हैं. सीएम योगी, 2 घंटे तक जनपद में रहेंगे.  सीएम योगी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए रॉबर्ट्सगंज पहुंचेंगे. दोपहर 1:35 पर बाबतपुर एयरपोर्ट से रॉबर्ट्सगंज हेलीपैड पहुंचेंगे. फिर सड़क मार्ग से दोपहर 1:45 पर सीएम योगी रॉबर्ट्सगंज डाइट परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. दोपहर 1:45 से 2:45 तक विधायक खेल महाकुंभ में सीएम योगी शिरकत करेंगे. सड़क मार्ग से दोपहर 2:50 पर पुलिस लाइन पहुंचेंगे. सीएम योगी दोपहर 2:50 से 3:10 तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और दोपहर 3:15 पर हेलीपैड से वाराणसी के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे.

कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
बता दें कि विधायक खेल महाकुंभ में ग्राम स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक खो-खो, कबड्डी, हैमर थ्रो, वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. दृष्टिबाधित बच्चों के लिए खास प्रतियोगिताएं और चित्रकला कॉम्पिटिशन भी आयोजित किए गए.

Trending news