पॉलिटेक्निक की सवा दो लाख सीटों के लिए आवेदन शुरू, ये रहा अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603356

पॉलिटेक्निक की सवा दो लाख सीटों के लिए आवेदन शुरू, ये रहा अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

UP Polytechnic admission 2025:  यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में करीब सवा दो लाख सीटें हैं. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं.

Up polytechnic admission

UP polytechnic admission 2025: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की  खबर है. नए सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. छात्र-छात्राएं पहले और दूसरे वर्ष (लेट्रल एंट्री) के लिए आवेदन कर सकते हैं. पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

कब तक कर सकेंगे आवेदन
बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में है. प्रवेश परीक्षा 20 से 28 मई के बीच में प्रस्तावित है. इसको लेकर विस्तृत डिटेल बाद में जारी की जाएगी.

कितनी सीटें
जेईईसीयूपी की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रदेश के 1400 पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश मिलता है. इसमें 
राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल के संस्थान शामिल हैं. इन संस्थानों में कुल 2 लाख 28 हजार सीटें उपलब्ध हैं, जहां योग्य छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दाखिला दिया जाता है.

कितनी फीस?
 पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये एग्जाम फीस (प्रति ग्रुप) का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.  जबकि एससी-एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. उम्मीदवार अधिकतम तीन ग्रुप में आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अप्लाई करने में किसी तरह की परेशानी न हो. इसको लेकर प्रदेश के राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद 'JEECUP 2025 Application Form' लिंक पर क्लिक करें.
-  नए उपयोगकर्ताओं को पंजीकरण करना होगा और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करना होगा.
-  लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
-  आवेदन शुल्क का भुगतान करें. प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी आवेदन पुष्टि प्राप्त होगी.

Trending news