Uttarakhand NiKay Chunay Results 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 11 में से 10 नगर निगम सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. एक सीट पर बीजेपी का तगड़ा झटका लगा है.
Trending Photos
Uttarakhand NiKay Chunay Results 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव नतीजे घोषित हो गए हैं. सभी 11 नगर निगम सीटों में से 10 पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बीजेपी को झटका दे दिया है. इसी के साथ उत्तराखंड को तीन नए महापौर भी मिल गए हैं. उत्तराखंड की तीन नगर निगम सीटों पर पहली बार हुए चुनाव में बीजेपी को दो में जीत मिली है. एक में निर्दलीय उम्मीदवार आरती भंडारी ने जीत दर्ज कर ली है. पहली बार हुए चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी थीं. तीनों नगर निगम के नतीजों पर नजर डालते हैं.....
अल्मोड़ा नगर निगम
उत्तराखंड में 9 नगर निगम सीटें थीं. धामी सरकार ने तीन नए नगर निगम बनाए. इनमें श्रीनगर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ शामिल हैं. अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर पालिका थे, अब नगर निगम बन गए हैं. अल्मोड़ा नगर निगम से बीजेपी ने अजय वर्मा को प्रत्याशी बनाया था. कांग्रेस ने भैरव गोस्वामी को चुनाव में उतारा था. अल्मोड़ा की नगर निगम को अजय वर्मा के रूप में पहला मेयर मिल गया है. इसका मतलब अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी का कब्जा हो गया है.
पिथौरागढ़ नगर निगम
पिथौरागढ़ नगर निगम को भी पहला मेयर मिल गया है. बीजेपी की कल्पना देवलाल पहली मेयर के रूप में चुन ली गई हैं. कांग्रेस की अंजू लूंठी को हार का सामना करना पड़ा है. मोनिका महर भी निर्दलीय चुनाव मैदान में थीं. कांग्रेस की अंजू लूंठी ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं. इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वह जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं. साल 2019 में पूर्व मंत्री प्रकाश के निधन के बाद उपचुनाव में अंजू को टिकट दिया गया, लेकिन वह चुनाव जीतने में सफल नहीं हुईं.
श्रीनगर नगर निगम
श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद के लिए बीजेपी ने आशा उपाध्याय को चुनाव में उतारा था. कांग्रेस ने मीना रावत पर दांव लगाया था. वहीं, आरती भंडारी भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थीं. आरती भंंडारी ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. उत्तराखंड में पहली निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की हॉट सीट पर कैसे रहे नतीजे?, देखें जहां लगी थी दिग्गजों की प्रतिष्ठा वहां कैसे आए रिजल्ट