प्रयागराज में कल से एक हफ्ते तक बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज और निजी दफ्तर? हाईकोर्ट में भी छुट्टी की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2618329

प्रयागराज में कल से एक हफ्ते तक बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज और निजी दफ्तर? हाईकोर्ट में भी छुट्टी की तैयारी

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आपात बैठ बुलाकर 27 जनवरी से 4 फरवरी तक अवकाश घोषित करने की मांग की है. 

Mahakumbh 2025

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या से पहले रविवार को भारी संख्‍या में श्रद्धालु संगम पहुंचे. हर दिशा से श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं. क्‍या रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हाईवे अड्डे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है. पिछले दो दिनों में ही सवा करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है. मौनी अमावस्‍या से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 27 जनवरी से चार फरवरी तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रहने के आसार दिख रहे हैं. इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आपात बैठक की. इसमें कल से एक हफ्ते तक अवकाश की मांग की है. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बुलाई बैठक 
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाई. इसमें 27, 28, 30, 31 जनवरी और 4 फरवरी को अवकाश घोषित करने की मांग की. बार एसोशिएशन की बैठक में हाईकोर्ट में छुट्टी को लेकर सहमति बनी है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर 27, 28, 30 और 31 जनवरी और 4 फ़रवरी को हाईकोर्ट में अवकाश घोषित करने की मांग की गई है. बार एसोशिएशन के मुताबिक, महाकुंभ के स्नान पर्व को देखते हुए शहर में भारी भीड़ है. हर तरफ जाम लग रहा है. ट्रैफिक के चलते वकीलों और वादकारियों को आने जाने में असुविधा हो रही है. 

स्‍कूल-कॉलेज और निजी दफ्तर बंद रखने की मांग 
बता दें कि प्रयागराज शहर के स्‍कूलों में भी 27 जनवरी से चार फरवरी तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रखने की मांग की है. साथ ही निजी दफ्तर और बैंकों में भी अवकाश की मांग की गई है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या पर शाही स्‍नान होगा. इससे पहले करोड़ों श्रद्धालु संगम पहुंच चुके हैं. सड़कों पर सिर्फ श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं. रविवार को भी झूंसी, नैनी, फाफामऊ और सुलेमसराय की तरफ कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. लोग पैदल ही संगम की ओर बढ़ रहे हैं. साधु-संतों का भी जमावड़ा लग गया है. 

फोर व्‍हीलर का इस्‍तेमाल न करने की अपील 
वहीं, महाकुंभ को लेकर डीएम रवींद्र कुमार ने प्रयागराज वासियों से फोर व्हीलर का इस्तेमाल न करने की अपील की है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते की अपील उन्‍होंने यह अपील की है. मौनी अमावस्या स्नान पर्व तक 2 व्हीलर का ही इस्तेमाल करने का अनुरोध किया. भीड़ और जाम से बचने के लिए डीएम रवींद्र कुमार ने की अपील. 

यह भी पढ़ें : Kumbh Mela 2025: महाकुंभ से काशी-मथुरा मंदिर आंदोलन की तारीख का ऐलान, VHP ने कुंभ से ही फूंका था राम मंदिर का बिगुल

यह भी पढ़ें :  मौनी अमावस्या पर किन घाटों पर कम और कहां होगी ज्यादा भीड़, पढ़ें दशाश्वमेध घाट से सरस्वती घाट तक लंबी लिस्ट

Trending news