Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2617803
photoDetails0hindi

Mahakumbh 2025: ममता कुलकर्णी से लेकर मोनालिसा तक...ये हैं महाकुंभ की पांच खूबसूरत और फेमस महिलाएं

प्रयागराज महाकुंभ में कई गुरु, बाबा और साधु-संत जुटे हुए हैं, जिनके पास खास सिद्धियां हैं. यहां कुछ ऐसा भी है, जो आम लोगों के लिए सामान्य तो कतई नहीं कहा जा सकता. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ साधु संतों के बारे में.

1/7

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में दुनियाभर से कई गुरु, बाबा और साधु-संत आए हुए हैं. इस आयोजन में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आए हुए हैं. महाकुंभ में आए साधु-संतों के पास खास सिद्धियां हैं.

महाकुंभ के साधु-संत

2/7
महाकुंभ के साधु-संत

यहां बहुत कुछ ऐसा है, जो आम लोगों के लिए सामान्य तो कतई नहीं कहा जा सकता. फिर चाहे वह एक IIT छोड़ चुके युवक का सन्यांस लेना हो या संस्कृति के ज्ञाता विदेशियों का आश्रम बनाकर रहना. ऐसे में आइए जानते हैं महाकुंभ के पांच चर्चित महिलाओं के बारे में.

ममता कुलकर्णी

3/7
ममता कुलकर्णी

पहले आपने ममता कुलकर्णी को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ इश्क फरमाते देखा होगा, लेकिन उन्होंने मोहमाया त्याग दिया है. अब उन्हें यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए एक्ट्रेस ने 23 साल तक तप किया और कई परीक्षाएं पास कीं.

हर्षा रिछारिया

4/7
हर्षा रिछारिया

महाकुंभ में खूबसूरती की वजह से हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाई थी. भोपाल की रहने वाली हर्षा एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी की शिष्या हैं. हर्षा ने उत्तराखंड में दीक्षा लेकर दो साल वहीं बिताए हैं. उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिए हैं.

मोनालिसा

5/7
मोनालिसा

हाल में प्रयागराज में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा खूब सुर्खियों में आई थीं. मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है. फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया.

देवयानी मुखर्जी

6/7
देवयानी मुखर्जी

साध्वी देवयानी मुखर्जी किन्नर अखाड़े की साध्वी हैं. उन्होंने 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन किया है. वह साइंटिस्ट के साथ डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन लिंग भेद की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं की. देवयानी नई दिल्ली की डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमिशन की आइकॉन हैं. इन्होंने मॉडलिंग भी की है. देवयानी ट्रांस इंडिया 2019 की मिस टेलेंटेड भी रही हैं.

महामंडलेश्वर इंदुनंद गिरी

7/7
महामंडलेश्वर इंदुनंद गिरी

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर इंदुनंद गिरी दिल्ली की रहने वाली हैं. इन्होंने ग्रेजुएशन किया. फिर आईटी फील्ड में जॉब की. यह मेकअप आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं, लेकिन शुरू से ही इनका लगाव सनातन धर्म से रहा है और पूजा-पाठ भी करती आई हैं. यही वजह है कि इंदुनंद गिरी आईटी फील्ड छोड़कर किन्नर अखाड़े में शामिल हैं.