Roorkee News: खानपुर विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ी थी. रविवार को जुबानी जंग तोड़फोड़ और फायरिंग तक पहुंच गई.
Trending Photos
Roorkee News: उत्तराखंड के रुड़की से बड़ी खबर सामने आ रही है. खानपुर से विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पर फायरिंग और तोड़फोड़ की गई है. आरोप है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के दफ्तर पहुंचे और कई राउंड फायरिंग की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जाा सकता है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फायरिंग करते दिख रहे हैं. घटना के कुछ ही देर बाद उत्तराखंंड पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया.
चैंपियन गिरफ्तार किए गए तो विधायक भी हिरासत में लिए गए
एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वर्तमान विधायक उमेश शर्मा पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उमेश शर्मा को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्षों के लाइसेंसी हथियारों को निरस्त करने की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखा गया है. एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि शासन को इन दोनों की सुरक्षा पर भी पुनः विचार करने के लिए आग्रह किया गया है.
यह है पूरा मामला
बता दें कि खानपुर विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर काफी समय से जुबानी जंग चल रही थी. रविवार को दोनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग फायरिंग तक पहुंच गई. आरोप है कि रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर खानपुर विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी.
50 राउंड से ज्यादा फायरिंग करने का आरोप
इतना ही नहीं आरोप है कि पूर्व विधायक ने उमेश शर्मा के घर पर 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पूर्व विधायक चैंपियन खुद हथियार लेकर फायरिंग कर रहे हैं. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर चल रही थी जुबानी जंग
गौरतबल है कि इससे पहले दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ी थी. इस दौरान कुंवर प्रणव चैंपियन ने विधायक उमेश शर्मा को ललकारा था. इस पर उमेश शर्मा रात के समय प्रणव सिंह के कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. इसके बाद रविवार को चैंपियन सिंह अपने समर्थकों के साथ उमेश शर्मा के कार्यालय पहुंचकर फायरिंग करते नजर आए.
यह भी पढ़ें : हरिद्वार में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी रेप, नेशनल कंपटीशन की तैयारी कर रही थी छात्रा, महिला आयोग ने लिया संज्ञान, कोच गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Haridwar News: ऋषिकेश एम्स से 23 मिनट में हरिद्वार जेल पहुंची दवाइयां, ड्रोन के जरिए ऐसे भेजे गए सैंपल