कौन हैं बुलंदशहर में जन्‍मे स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज? 27 साल से संभाल रहे सबसे बड़े अखाड़े की जिम्‍मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2618414

कौन हैं बुलंदशहर में जन्‍मे स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज? 27 साल से संभाल रहे सबसे बड़े अखाड़े की जिम्‍मेदारी

Swami Avdheshanand Giri: पिछले दिनों महाकुंभ पहुंचे बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर ने भी स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्‍त किए थे. 

Swami Avadheshanand Giri Maharaj

Swami Avdheshanand Giri: प्रयागराज में चले रहे महाकुंभ में 13 अखाड़े भाग ले रहे हैं. इसमें शिव सन्‍यासी संप्रदाय का जूना अखाड़ा भी शामिल है. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्‍वर स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज हैं. महाकुंभ में संगम स्‍नान करने पहुंच रहे बॉलीवुड की मशूहर हस्तियों के साथ राजनीति के दिग्‍गज भी स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लेने जूना अखाड़ा पहुंच रहे हैं. आइये जानते हैं कौन हैं जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्‍वर स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज?. 

कौन हैं स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज?
स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का जन्‍म यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में एक खांडल ब्राह्मण परिवार में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने 17 साल की उम्र में ही घर छोड़कर संन्‍यास का फैसला कर लिया था. इस दौरान उनकी मुलाकात स्‍वामी अवधूत प्रकाश महाराज से हुई. स्‍वामी अवधूत प्रकाश महाराज ने उन्‍हें दर्शन और योग की शिक्षा ग्रहण कराई. 

1998 में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्‍वर नियुक्‍त किए गए 
इसके बाद स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज तप करने लगे. बताया जाता है कि साल 1985 में स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने तप करके हिमाचल की कंदराओं से बाहर निकल थे. इसके बाद उनकी मुलाकात पूर्व शंकराचार्य स्‍वामी सत्‍यमित्रानंद गिरी से हुई. स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने उन्‍हें अपना गुरु बनाया. उन्‍हीं ने ही संन्‍यास की दीक्षा दी. दीक्षा लेने के बाद ही अवधेशानंद गिरी के नाम से उनका प्रवेश जूना अखाड़े में हुआ. साल 1998 में हरिद्वार में कुंभ के दौरान स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्‍वर पद पर नियुक्‍त हुए. 

वर्ल्‍ड काउंसिल ऑफ रिलीजियस लीडर्स के बोर्ड के सदस्‍य 
बता दें कि स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज हिंदू आध्‍यात्मिक गुरु, संत, लेखक और दार्शनिक के रूप में दुनिया भर में जाने जाते हैं. वह जूना अखाड़ा के महामंडेलश्‍वर के साथ पहले पुरुष भी हैं. स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने करीब 10 लाख साधुओं को दीक्षा प्रदान कर चुके हैं. वह हिंदू धर्म आचार्य सभा और वर्ल्‍ड काउंसिल ऑफ रिलीजियस लीडर्स के बोर्ड के सदस्‍य भी हैं.     

यह भी पढ़ें : Kumbh Mela 2025: महाकुंभ से काशी-मथुरा मंदिर आंदोलन की तारीख का ऐलान, VHP ने कुंभ से ही फूंका था राम मंदिर का बिगुल

यह भी पढ़ें :  मौनी अमावस्या पर किन घाटों पर कम और कहां होगी ज्यादा भीड़, पढ़ें दशाश्वमेध घाट से सरस्वती घाट तक लंबी लिस्ट

Trending news