Mahakumbh 2025: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के महाकुंभ सेक्टर 17 के शिविर में कल लगने वाले धर्म संसद में अखाड़ा परिषद शामिल नहीं होगा.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में प्रस्तावित धर्म संसद से अखाड़ा परिषद ने दूरी बना ली है. 27 जनवरी को होने जा रहे धर्म संसद में अखाड़ा परिषद शामिल नहीं होगा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अखाड़ा परिषद धर्म संसद में भाग नहीं लेगा.
भीड़ का हवाला देकर शामिल न होने की पुष्टि की
सूत्रों के मुताबिक, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के धर्म संसद बुलाए जाने पर पहले से ही संतों में मतभेद था. अब अखाड़ा परिषद ने सीधे तौर पर धर्म संसद से दूरी बना ली है. सनातन बोर्ड के मुद्दे पर देवकीनंदन ठाकुर ने धर्म संसद बुलाई है. इसमें सभी अखाड़ों के साधु-संतों को बुलाया गया है.
कल कहां होगी धर्म संसद
बता दें कि यह धर्म संसद महाकुंभ में सेक्टर 17 में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के पंडाल में होगी. इस धर्म संसद में मुख्य रूप से दो मुद्दे रखे जाएंगे. पहला मुद्दा होगा देश में सनातन बोर्ड का गठन किया जाए और दूसरा मुसलमानों के वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए. इस धर्म संसद में सभी अखाड़ों के पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वरों के साथ ही अलग-अलग संप्रदायों के दूसरे प्रमुख संत महात्माओं को बुलाया गया है.
पांच सदस्यीय कमेटी में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी भी
इतना ही नहीं 27 जनवरी को होने जा रहे धर्म संसद के आयोजन के लिए संतों की पांच सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है. इसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के साथ ही आनंद अखाड़े के पीठाधीश्वर बालकानंद गिरि, जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि, उदासीन अखाड़े के हरि चेतनानंद जी और मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को रखा गया है.
यह भी पढ़ें : Kumbh Mela 2025: महाकुंभ से काशी-मथुरा मंदिर आंदोलन की तारीख का ऐलान, VHP ने कुंभ से ही फूंका था राम मंदिर का बिगुल
यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर किन घाटों पर कम और कहां होगी ज्यादा भीड़, पढ़ें दशाश्वमेध घाट से सरस्वती घाट तक लंबी लिस्ट