Uttarakhand NiKay Chunay Results 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. चुनाव से पहले कई दिग्गजों ने पार्टी भी बदली. देखिये उन सीटों पर कैसे रहे नतीजे...
Trending Photos
Uttarakhand NiKay Chunay Results 2025: उत्त्तराखंड नगर निकाय के नतीजे आने लगे हैं. बीजेपी ने 11 में से तीन सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. अन्य 9 सीटों पर कांग्रेस से आगे चल रही है. उत्तराखंड निकाय चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. वहीं, नगर पालिका और नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशी भी टक्कर दे रहे हैं. रुझानों में तस्वीर साफ होने लगी है. आइये जानते हैं उत्तराखंड निकाय चुनाव में हॉट सीट पर क्या बदलाव हुए?.
कुमाऊ मंडल के दो नए नगर निगम को पहली बार मिलेंगे महापौर
उत्तराखंड के कुमाऊ मंडल में अकेले पांच नगर निगम हैं. रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर के बाद दो नए अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगम बने. दोनों नगर निगम में पहली बार मेयर के चुनाव हो रहे हैं. वहीं, गढ़वाल मंडल में 6 नगर निगम हैं. देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, कोटद्वार, हरिद्वार और रुड़की शामिल हैं.
इन दोनों सीटों की चर्चा सबसे ज्यादा
कुमाऊं मंडल की दो नगर निगम सीटें अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में पहली बार नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं. अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय वर्मा ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के भैरव गोस्वामी को हरा दिया है. अजय वर्मा शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे. बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी उत्तराखंड निकाय चुनाव से पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. अब उन्हें करारी शिकस्त मिली है.
हल्द्वानी नगर निगम हॉट सीट
हल्द्वानी नगर निगम सीट भी हॉट सीट बनी हुई है. कांग्रेस ने हल्द्वानी सीट जीतने के लिए 32 साल पुराने नेता को टिकट दिया है. हल्द्वानी नगर निगम से बीजेपी ने गजराज बिष्ट को टिकट दिया है. कांग्रेस ने ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने शिव गणेश और यूकेडी ने मोहन कांडपाल चुनाव मैदान में हैं, जो भी जीतेगा पहला महापौर बनेगा.
उत्तरकाशी की पुरोला नगर पालिका सीट
उत्तरकाशी की पुरोला नगर पालिका सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस के बिहारी लाल शाह नगर पालिका अध्यक्ष बन गए हैं.
उत्तरकाशी की नौगांव नगर पंचायत
उत्तरकाशी की नगर पंचायत नौगांव से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत कुमार को हराया है. नगर पालिका चिन्यालीसौड़ से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के जीत लाल को हराया.
टिहरी की चंबा नगर पालिका
टिहरी जिले के चंबा नगर पालिका में बीजेपी की शोभनी धनोला ने 1234 वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी को 2588 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस की वीना नेगी 1354 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रही है।