Cold Wave Alert in UP: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है... मौसम विभाग के मुताबिक, अभी फिलहाल में ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं.
Trending Photos
Cold Wave Alert in UP: उत्तर भारत समेत पूरे यूपी में ठंड के साथ ही शीतलहर (Cold Wave) का सितम जारी है. हालांकि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है. शनिवार सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड से हुई. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अयोध्या और कानपुर सबसे ठंडे स्थान रहे. इन जगहों पर रात का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रयागराज में शुक्रवार को ठंड का कहर जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है.
उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के आसार
नौ जनवरी के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के आसार बन रहे हैं. इसी बीच प्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और कुछ राहत मिलेगी. मगर उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बाद यूपी में 11 जनवरी के बाद मौसम पलटी मारेगा और पारा गिरेगा. गलन और ठिठुरन भरी सर्दी रहेगी.
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) January 6, 2023
यूपी के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गोरखपुर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, हरदोई, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, झांसी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बागपत, गोंडा, अलीगढ़, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखनऊ, बिजनौर, मुरादाबाद, फरूखाबाद, बलरामपुर, जलौन, शाहजहांपुर,अमरोहा, कासगंज, सीतापुर, बस्ती, सहारनपुर, संभल, मथुरा आदि जिले शामिल हैं. इन जिलों में मौसम विभाग ने कोल्ड डे (Cold Day) की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार इन जिलों में घना से घना कोहरा और कड़के की ठंड रहने की संभावना है. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इतना रह सकता है तापमान
प्रयागराज- न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 °C
गोरखपुर - न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 °C
बरेली - न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 °C
मेरठ -न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 °C
इन जिलों में अलर्ट जारी
आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हरदोई, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, झांसी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, कासगंज, सीतापुर, बस्ती, सहारनपुर, बागपत, गोंडा, अलीगढ़, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखनऊ, बिजनौर, मुरादाबाद, फरूखाबाद, बलरामपुर, जलौन, शाहजहांपुर, संभल, मथुरा आदि जिले शामिल हैं.
नौ जनवरी तक चलती रहेगी शीतलहर
मौसम विभाग की मानें तो 9 जनवरी तक शीतलहर चलती रहेगी. इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहनी की संभावना है. न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से भी नीचे जाने की आशंका है. वहीं, अधिकतम तापमान 13 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
WATCH: घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराईं