साइकिल से SBI बैंक लूटने आया बदमाश, सिक्योरिटी गार्ड से लेकर मैनेजर तक सबसे भिड़ गया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2606585

साइकिल से SBI बैंक लूटने आया बदमाश, सिक्योरिटी गार्ड से लेकर मैनेजर तक सबसे भिड़ गया

Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में बैंक लूटने एक अज्ञात बदमाश साइकिल से पहुंच गया. बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया.  

Kanpur News

Kanpur News: यूपी के कानपुर में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां साइकिल से बैंक लूटने पहुंचे बदमाश ने सुरक्षा गार्ड पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इतना ही नहीं सुरक्षा गार्ड को बचाने पहुंचे एसबीआई बैंक के मैनेजर पर भी बदमाश ने चाकू से वार कर घायल कर दिया. हमले में बैंक मैनेजर, कैश‍ियर समेत सुरक्षा गार्ड घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया है. उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. बदमाश की पहचान नहीं हो सकी है. 

यह है पूरी घटना 
दरअसल, यह पूरी घटना घामपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्‍बा स्थित एसबीआई बैंक की है. बताया गया कि शनिवार सुबह करीब 10:45 बजे एक अज्ञात बदमाश साइकिल से बैंक पहुंचा. आरोप है कि अज्ञात बदमाश ने चाकू से सुरक्षा गार्ड पर हमला बोल दिया. सुरक्षा गार्ड पर हमला करता देख बैंक के अंदर से मैनेजर और कैशियर भी बाहर आ गए. आरोप है कि बदमाश ने मैनेजर और कैशियर पर भी चाकू से हमला बोल दिया. हमले में बैंक मैनेजर, कैशियर और सुरक्षा गार्ड घायल हो गए. साथ ही बदमाश को भी चोट लग गई. 

315 बोर का तमंचा बरामद 
घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है. कानपुर पुलिस ने बताया कि बदमाश बैंक किस उद्देश्‍य से आया था कि यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पा रहा है. बैंक में किसी तरह की लूट नहीं हुई है. बैंककमियों ने ही बदमाश को पकड़ लिया था. उससे पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा गार्ड और बदमाश को कानपुर हैलट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.  

हमलावर की पहचान में जुटी पुलिस 
एसीपी घाटमपुर ने बताया कि बैंककर्मियों ने बदमाश को पकड़कर रस्‍सी से बांध रखा था, उसे भी चोट लगी थी. अस्‍पताल भेजकर इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. हमलावर की पहचान नहीं हो पा रही है. उसकी पहचान कराई जा रही है. प‍ता किया जा रहा है कि वह किस उद्देश्‍य से बैंक आया था. बैंक के बाहर साइकिल भी खड़ी मिली. 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

यह भी पढ़ें : बहन ने पागल कहा तो आपा खो बैठा भाई, खौफनाक नजारा देख पिता भी रह गया सन्न

यह भी पढ़ें : Kanpur News: कौन हैं कानपुर के नए डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह, बागपत में बुलडोजर चलवाकर सुर्खियों में आए

 

 

 

Trending news