यूपी-उत्तराखंड हलचल: यूपी में पांचवें चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी करेंगे मन की बात, इन बड़ी खबरों पर भी बनी रहेगी नजर
Advertisement

यूपी-उत्तराखंड हलचल: यूपी में पांचवें चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी करेंगे मन की बात, इन बड़ी खबरों पर भी बनी रहेगी नजर

UP Uttarakhand News Today:  विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई प्रमुख मंत्रियों और कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा...इन खबरों पर भी रहेगी नजर

यूपी-उत्तराखंड हलचल: यूपी में पांचवें चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी करेंगे मन की बात, इन बड़ी खबरों पर भी बनी रहेगी नजर

UP Uttarakhand News Today: आज रविवार है और तारीख 27 फरवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है..चुनावी रैलियों के साथ इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर..

यूपी-उत्तराखंड हलचल: योगी-अखिलेश-प्रियंका-माया समेत इन दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां, फटाफट डालें दिन की इन खबरों पर नजर

 

पांचवे चरण का मतदान जारी
यूपी विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. पंचम चरण में 61 विधानसभाओं में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं. कुल 25995 मतदेय स्थल तथा 14030 मतदान केन्द्र हैं. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं. 

महराजगंज में रविवार को अमित शाह, सीएम योगी, अखिलेश यादव, ओवैसी का दौरा 
फरेंदा और नौतनवा विधानसभा में  रविवार को गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित
सिसवा विधानसभा के निचलौल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को करेंगे संबोधित।
फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश  यादव जनसभा को करेंगे संबोधित
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के अड्डा बाजार में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी करेंगे जनसभा को संबोधित

पीएम मोदी करेंगे मन की बात
पीएम मोदी रविवार को देश की जनता के साथ मन की बात साझा करेंगे. पीएम मोदी रेडियो पर मन की बात कर मौजूदा हालातों पर देश की जनता से अपने विचार साझा करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को यूपी के 03 जिलों में जनसभा के जरिये जोरदार हमला करेंगे.
बस्ती- 12 बजे
देवरिया- 1.45 बजे
वाराणसी- 3.45 बजे

कार्यकर्ताओं से मिलेंगे PM मोदी
पीएम मोदी रविवार को काशी आ रहे हैं.सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कुल 3361 बूथ के 20166 बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. हर बूथ से 6 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. 8 विधानसभा के कुल 32 ब्लॉक बनाये गये हैं.
कुल 539 सेक्टर बनाए गये हैं जिन्हें शक्ति केंद्र कहा जा रहा है.

यूपी के सीएम योगी का रविवार को गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर दौरा है. योगी गोरखपुर(छठवां चरण) के लिए जनसभा करेंगे.
कैम्पियरगंज विधानसभा-जनसभा,11.30 बजे
सिद्धार्थनगर(छठवां चरण)
कपिलवस्तु विधानसभा-जनसभा,12.30 बजे
डुमरियागंज,इटवा वि.स. हेतु-जनसभा,1.30 बजे
बलरामपुर(छठवां चरण)
बलरामपुर,उतरौला वि.स.हेतु-जनसभा,2.30 बजे
तुलसीपुर,गैंसड़ी वि.स. हेतु-जनसभा,3.30 बजे
गोरखपुर
सहजनवा,खजनी वि.स. हेतु- जनसभा,4.30 बजे

जनसभाएं करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यूपी में रविवार को जनसभाएं करेंगे.
बलिया- फेफना विधानसभा,11 बजे
बलिया- बांसडीह विधानसभा,12 बजे
महराजगंज- फरेंदा विधानसभा,1.30 बजे
महराजगंज- नौतनवा विधानसभा,2.45 बजे

चुनावी सभा करेंगे अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रविवार को देवरिया, कुशीगनर दौरा है. अखिलेश चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे महुआनी चौराहे पर जनसभा होगी.

कुशीगनर में तीन विधानसभा सीटों पर अखिलेश करेंगे रैली
01 बजे फाजिलनगर के मतलुक छापर मे रैली
2.30 पर तमकुही के दोमाठ प्राइमरी स्कूल पर रैली
3.30 बजे बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर मे जनसभा

ओवैसी करेंगे रैली
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी का रविवार को महराजगंज, कुशीगनर दौरा है. ओवैसी कुशीनगर में जनसभा करेंगे.कुशीनगर विधानसभा के प्रत्याशी सफी अहमद के समर्थन में रैली करेंगे ओवैसी.

मनोज तिवारी-अनुप्रिया करेंगे जनसभा को संबोधित
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बलरामपुर दौरा है. अनुप्रिया जिले में तीन जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं जौनपुर बदलापुर विधानसभा में भाजपा नेता मनोज तिवारी का दौरा है. वह जौनपुर के हरिहरपुर गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

लखनऊ में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और सुपरजाएंट्स के प्रमोटर संजीव गोयनका ने की सीएम योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा

इस बार यूपी में खेली जाएगी दो बार होली, त्योहार मनाने से रोकने वालों को मिलेगा 10 मार्च को जवाब -हरदोई में बोले पीएम मोदी

WATCH LIVE TV

Trending news