SRH vs DC Head To Head Records: हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत आज, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1666134

SRH vs DC Head To Head Records: हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत आज, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

SRH vs DC Head To Head Records:   सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा. अंकतालिका में SRH नौवें तो DC 10वें यानी आखिरी पायदान पर है. जानिए आज के मैच से जुड़ी सभी डिटेल. 

SRH vs DC Head To Head Records: हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत आज, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

SRH vs DC Head To Head Records: आईपीएल में 24 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों को IPL का 16वां सीजन कुछ खास रास नहीं आया है. अंकतालिका में SRH नौवें तो DC 10वें यानी आखिरी पायदान पर है. आज के मैच में जीत दर्ज कर दोनों टीमें दो अंक हासिल करने की कोशिश करेंगी. 

आज के मैच की डिटेल
मैच - दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
वेन्यू - राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदाराबाद 
टाइम - टॉस शाम 7 बजे, मैच टाइम शाम 7.30 बजे
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा वेबसाइट और एप 

IPL 2023 में नहीं दिखा दिल्ली का दम
इस सीजन दिल्ली ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे लगातार 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक में जीत मिली है. टीम को लखनऊ, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी ने हराया है. जबकि केकेआर के खिलाफ टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है.  

हैदराबाद का भी नहीं चला जादू
एडन मारक्रम की कप्तानी वाली SRH भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है. टीम को पहले दो मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम ने पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ बैक टू बैक दो मुकाबले जीते इसके बाद मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड (SRH vs DC head To head)
SRH और DC के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 11 मैच में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 10 मैच गए हैं. आखिरी चार मैचों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने इनको अपने नाम किया है. 

Trending news