यूपी में जीजा-साली की जंग या कोई बड़ा सियासी तूफान...अनुप्रिया पटेल-आशीष पटेल के तेवर क्यों बगावती हुए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2586431

यूपी में जीजा-साली की जंग या कोई बड़ा सियासी तूफान...अनुप्रिया पटेल-आशीष पटेल के तेवर क्यों बगावती हुए

Pallavi Patel vs Ashish Patel: योगी सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के नेता आशीष पटले ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बागी तेवर दिखाए हैं. वहीं, दूसरी ओर पल्‍लवी पटेल सीएम योगी के बाद अब राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है. 

 

 Pallavi Patel vs Ashish Patel

Pallavi Patel vs Ashish Patel: योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. जीजा-साली के बीच चल रही यह लड़ाई क्या सिर्फ सरकारी विभाग में अनियमितता के आरोपों का मामला है या उत्तर प्रदेश में कोई बड़ा सियासी तूफान आने वाला है. 

दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लोकसभा चुनाव के बाद पिछले कुछ महीनों में लगातार सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर आउटसोर्सिंग, विभागीय पदोन्नति जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछ रही हैं. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से मोहभंग के बाद पल्लवी पटेल का भाजपा के प्रति झुकाव बढ़ा है. ताजा मामला अनुप्रिया पटेल के पति और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल का है, उन पर अनियमितता के आरोपों पर सरकार के स्तर पर नेताओं की चुप्पी भी कहीं न कहीं किसी बड़े सियासी भूचाल का संकेत दे रही है.

लखनऊ में योगी-राज्‍यपाल से मुलाकात 
पल्‍लवी पटेल और सीएम योगी के इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया. अटकलें लगाई जा रही हैं कि पल्‍लवी पटेल का झुकाव इन दिनों बीजेपी की ओर बढ़ा है. ऐसे में वह सपा को पीडीए के फॉर्मूले को बड़ा झटका दे सकती हैं. पल्‍लवी पटेल ने यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन से भी मुलाकात की है. उन्‍होंने राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से आशीष पटेल पर लगे आरोपी की जांच कराने की मांग की है. जीजा-साली के इस लड़ाई में कई नेता बयानबाजी कर रहे हैं तो प्रशासनिक अमला भी इससे अछूता नहीं रहा है. 

क्‍यों जीजा-साली में हो छिड़ी है जंग 
बता दें कि पल्लवी पटेल ने यूपी के मंत्री आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाई हैं. आरोप है कि आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा विभाग में एचओडी की नियुक्तियों में अनियमतिताओं को अनदेखा किया गया है. वहीं मंत्री आशीष पटेल ने सीबीआई जांच की खुली चुनौती देते हुए दोषी पाए जाने पर पद छोड़नी की चेतावनी दे दी है. इसमें तकनीकी शिक्षा विभाग के एक सचिव पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

 

यह भी पढ़ें : '... हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो', अनुप्रिया पटेल के पति और यूपी के मंत्री ने दिखाए बागी तेवर

यह भी पढ़ें : यूपी बीजेपी को मिलेगा पहला दलित प्रदेश अध्यक्ष? रेस में जौनपुर के इस नेता का नाम सबसे आगे

Trending news