24 जिलों में सपा ने बदले जिला अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश की टीम तैयार
Advertisement

24 जिलों में सपा ने बदले जिला अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश की टीम तैयार

बीजेपी के बाद अब रविवार को समाजवादी पार्टी ने भी संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी ने 24 जिला अध्यक्ष बदल दिए हैं. आइए जानते हैं किस जिले में किस नेता पर अखिलेश यादव ने भरोसा जताया है.

24 जिलों में सपा ने बदले जिला अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश की टीम तैयार

लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने एक झटके में प्रदेश के कई जिलों में जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष बदल दिए हैं. 24 जिलों में जिला अध्यक्ष बदलते ही पार्टी ने जातिगत समीकरण का पूरा ख्याल रखा है. जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए नाम में सबसे अधिक ओबीसी वर्ग से हैं. मुस्लिम वर्ग को भी साधने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर सामान्य वर्ग से भी जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं.

 

अखिलेश ने इन नामों पर जताया भरोसा

आगरा : आजाद सिंह जाटव
बांदा : मधूसूदन कुशवाहा
कानपुर ग्रामीण : मुनींद्र शुक्ला
कानपुर नगर : फजह महमूद (महानगर अध्यक्ष)
जालौन : दीप राज गुर्जर
जौनपुर : अवधनाथ पाल
गाजीपुर : गोपाल यादव
संत कबीरनगर : अब्दुल कलाम
अंबेडकर नगर : जंग बहादुर
महाराजगंज : विद्या सागर
महोबा : शोभा लाल
ललितपुर : नेपाल सिंह
बिजनौर : अनिल सिंह
एटा : परवेज जुबेरी
बलिया : राजमंगल
अमरोहा : मस्तराम
बस्ती : महेंद्रनाथ
कुशीनगर : शकरुल्लाह अंसारी
इलाहाबाद गंगापार : अनिल यादव
मऊ : दूधनाथ
कानपुर देहात : अरुण कुमार
इलाहाबाद जमुनापार : पप्पूलाल निषाद
कासगंज : विक्रम सिंह
गौतमबुद्ध नगर : सुधीर भाटी
उन्नाव : राजेश यादव

यह भी पढ़ें:कानपुर के बाद अब प्रदेश के इन चार रूट पर दौड़ेंगी स्पेशल मेमू ट्रेन, जानिए कितना रहेगा किराया

पार्टी ने 32 लोकसभा क्षेत्रों में 5 जून, 2023 तक बूथ कमेटियां गठित करने के लिए प्रभारी भी घोषित कर दिए हैं. पिछले हफ्ते ही समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में हुई थी. इससे पहले जनवरी महीने में पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई बड़े अहम बदलाव किए थे. जल्द ही अखिलेश यादव प्रदेश की अलग-अलग लोकसभा सीटों का दौरा भी करने वाले है. बताया जा रहा है कि इस दौरान अखिलेश जाति जनगणना का मुद्दा उठा सकते हैं.

Atique Ahmed News: माफिया अतीक यूपी लाया जाएगा, जानें यूपी पुलिस की खास तैयारी

Trending news