मुस्लिम दरोगा को राम-राम कहने पर शिवसेना नेता का कटा चालान, भड़के हिन्दू संगठन
Advertisement

मुस्लिम दरोगा को राम-राम कहने पर शिवसेना नेता का कटा चालान, भड़के हिन्दू संगठन

Pilibhit : उत्तर प्रदेश पीलीभीत में मुस्लिम दरोगा को राम-राम कहने पर शिवसेना नेता का चालान काटा गया.

Pilibhit News

Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इसमें मुस्लिम दरोगा को शिवसेना नेता द्वारा राम-राम करना महंगा पड़ा. आरोप है कि राम-राम कहने से दरोगा आगबबूला हो गया.उसने युवक का चालान काट दिया. शिवसेना नेता का आरोप है कि दरोगा ने संगठन कार्यकर्ताओं से अभद्रता और गालीगलौज की. शिवसेना नेताओं ने उसे हिंदू विरोधी दरोगा बताया. दरोगा को लेकर एएसपी को ज्ञापन दिया गया है. आरोपी दरोगा सदाकत अली थाना गजरौला के एसएसआई पद पर तैनात है.शिवसेना पदाधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा. 

चालान कटने के बाद युवकों का कहना है कि अभी एसपी को हमने प्रार्थनापत्र दिया है, हमें कार्रवाई का इतंजार है. अगर ऐक्शन नहीं लिया गया तो हम धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे. युवकों ने मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज भी दिखाया. इसमें 500 रुपये के चालान की बात कही गई है. साथ ही यह भी लिखा है कि चालान से असहमति पर एसपी-सीओ या ट्रैफिक पुलिस से संपर्क साधा जा सकता है. 

Watch: Kanpur के गर्ल्स हॉस्टल में MMS कांड, छात्राओं की शिकायत पर हॉस्टल कर्मचारी गिरफ्तार

 

Trending news