महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के समर्थन में उतरे अयोध्या के संत, कहा- 'बाला साहब ठाकरे हिंदूत्व के शेर थे, उनके उत्तराधिकार भटक गए'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1232506

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के समर्थन में उतरे अयोध्या के संत, कहा- 'बाला साहब ठाकरे हिंदूत्व के शेर थे, उनके उत्तराधिकार भटक गए'

संतों का कहना है कि आज जो शिंदे काम कर रहे हैं वो सराहनीय है, वह बाला साहब की राह पर चल रहे हैं..... एकनाथ हिंदूत्व की राह चल रहे हैं..... बाला साहब ठाकरे भी हिंदूत्व के शेर थे, लेकिन आज उनके उत्तराधिकार भटक गए... संतों का कहना है कि संजय राउत अभिमान भरी भाषा बोलते हैं. 

 

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के समर्थन में उतरे अयोध्या के संत, कहा- 'बाला साहब ठाकरे हिंदूत्व के शेर थे, उनके उत्तराधिकार भटक गए'

अयोध्या: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. आज शनिवार को भी ये उथल-पुथल जारी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने  शिवसेना (Shivsena) के नेताओं के साथ बैठक की है. इसी बीच अयोध्या के साधु-संत एकनाथ शिंदे के समर्थन में आ गए हैं.संतों ने एकनाथ शिंदे के समर्थन में महाराष्ट्र जाने का दावा किया है. संतों ने कहा कि शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि अगर एकनाथ शिंदे का दम है तो महाराष्ट्र आकर दिखाएं.

President Election 2022: NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगी मायावती, विपक्ष पर बोला हमला, कहा- हम किसी के पिछलग्गू नहीं

एकनाथ को मिला संतों का साथ
एकनाथ शिंदे को समर्थन देते हुए संतों ने कहा कि आवश्यकता हुई तो अयोध्या से साधुओं का समूह महाराष्ट्र पहुंचेगा. संत समाज ने कहा हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना विफल हो गई है. पालघर में हुई संतों की हत्या में कोई कार्रवाई नहीं हुई.  एकनाथ शिंदे ने हिंदुत्व को आधार मानकर शिवसेना छोड़ी है. एकनाथ शिंदे को रामलला ने आशीर्वाद दिया है. संतों ने कहा है कि  जरूरत पड़ने पर हजारों की संख्या में संत महाराष्ट्र पहुंचेंगे.

शिंदे कर रहे सराहनीय काम
संतों का कहना है कि आज जो शिंदे काम कर रहे हैं वो सराहनीय है, वह बाला साहब की राह पर चल रहे हैं. एकनाथ हिंदूत्व की राह चल रहे हैं. बाला साहब ठाकरे भी हिंदूत्व के शेर थे, लेकिन आज उनके उत्तराधिकार भटक गए. संतों का कहना है कि संजय राउत अभिमान भरी भाषा बोलते हैं. वो कहते हैं महाराष्ट्र बाहर के लोगों का नहीं है. हम सब एक हैं और महाराष्ट्र में सबका अधिकार है.

सियासी घटनाक्रम जारी
एक तरफ गुवाहाटी में बैठे एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ एक्शन का ऐलान किया है. उधर आज शिवसेना भवन में जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि बालासाहब के नाम का दुरुपयोग न हो, इसके लिए शिवसेना चुनाव आयोग का रूख करेगी. बता दें कि दोपहर बाद खबर आई थी कि असम के गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ का गुट नई पार्टी बना सकता है . जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है.

UPSC मेन्स के लिए फ्री कोचिंग कराएगी योगी सरकार, पढ़ना-रहना-खाना सब निशुल्क, ऐसे करें आवेदन

UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

Watch live TV

Trending news