Lucknow IPL 2023 Ticket Price Hike: इकाना में IPL मैच टिकट के बढ़ गए दाम, विराट-धोनी को देखने देने होंगे इतने पैसे
Advertisement

Lucknow IPL 2023 Ticket Price Hike: इकाना में IPL मैच टिकट के बढ़ गए दाम, विराट-धोनी को देखने देने होंगे इतने पैसे

Lucknow IPL 2023 Ticket Price Hike:  लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 और 3 मई को लखनऊ का मुकाबला सीएसके और आरसीबी के साथ होगा. विराट और धोनी को देखने के लिए क्रिकेट फैंस में क्रेज दिख रहा है. आयोजकों ने भी टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं. 

Lucknow IPL 2023 Ticket Price Hike: इकाना में IPL मैच टिकट के बढ़ गए दाम, विराट-धोनी को देखने देने होंगे इतने पैसे

Lucknow IPL 2023 Ticket Price Hike (मयूर शुक्ला) : लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना स्टेडियम में 1 और 3 मई को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. जहां लखनऊ सुपरजांयट्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. क्रिकेट फैंस में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. आयोजकों ने इसी का फायदा उठाते हुए टिकट रेट बढ़ा दिए हैं. 

कितने बढ़े टिकट के दाम 
इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के टिकट के दाम में बढोतरी हुई है. 349 रुपए का टिकट 1250 रुपये और 1500 में मिल रहा है जबकि 699 रुपए वाला टिकट 2750 में मिलेगा. हालांकि इससे पहले के मैच में दर्शक नहीं आए थे तो 30 से 50 फीसदी तक रेट कम कर दिया गया था.  उस समय 500 रुपए वाला टिकट 349 रुपए का कर दिया गया था. जिसके बाद दर्शकों की संख्या बढ़ी थी. लेकिन अब कोहली और धोनी की वजह से डिमांड बढ़ी है, तो रेट लिस्ट बढ़ा दिया गया है. 

1 और 3 मई होगा मुकाबला 
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इसके बाद 3 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. 

टेबल में चौथे पायदान पर है LSG
प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है. LSG ने इस सीजन इकाना में चार मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने दो मैच में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. टीम को दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली थी. इसके बाद पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस से हार मिली थी. 

Trending news