LSG vs CSK Head To Head: इकाना में आज भिड़ेंगे लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1678583

LSG vs CSK Head To Head: इकाना में आज भिड़ेंगे लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

LSG vs CSK Head To Head: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ सीएसके से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े. 

LSG vs CSK Head To Head: इकाना में आज भिड़ेंगे लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

LSG vs CSK Head To Head: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगी. दोनों टीमें ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में जीत दर्ज की है. अंकतालिका में LSG तीसरे  जबकि CSK चौथे पायदान पर काबिज है. आज के मैच को जीतकर दोनों टीमें 2 अंक हासिल कर टेबल में ऊपर पहुंचना चाहेंगी. 

आज के मैच की डिटेल(LSG vs CSK Match Details) 
मैच नंबर - 45 
टीम - लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स
जगह -भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
टाइम - दोपहर 3.30 बजे से
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा वेबसाइट और एप पर 
अंकतालिका में स्थान - लखनऊ सुपर जायंट्स (3rd), चेन्नई सुपरकिंग्स (4th)

पिछले मैच में सीएसके ने मारी थी बाजी
इस सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक बार भिड़ चुकी हैं. एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में बाजी सीएसके के हाथ लगी थी. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम भी कड़ा मुकाबला करती हुई नजर आई थी लेकिन अंत में  चेन्नई ने मुकाबला 12 रनों रनों से अपने नाम किया. आज के मैच को जीत कर लखनऊ पिछले मैच की हार का बदला लेना चाहेगी. 

सीएसके-लखनऊ हेड टू हेड (LSG vs CSK Head To Head)
चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अब तक आईपीएल के दो मुकाबले खेले गए हैं. जहां दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की है. 

 

लखनऊ संभावित प्लेइंग-11 
क्विंटन डी कॉक (wk), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा. 

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा. 

Trending news