Kannauj News: शादियों में अक्सर लड़ाई झगड़े की खबरें सुनने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है. जहां जयमाल के दौरान स्टेज पर बैठे दूल्हे ने दुल्हन को धक्का देकर नीचे फेंक दिया. पढ़िए पूरी खबर.
Trending Photos
प्रभम श्रीवास्तव/कन्नौज: शादियों का सीजन चल रहा है, घराती हों या बराती सभी समारोह के जश्न में डूब हुए नजर आते हैं लेकिन शादियों में विवाद और मारपीट की खबरें भी खूब सुनने को मिलती हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है, जहां दूल्हे ने जयमाल से पहले ऐसा हंगामा किया कि मौके पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला कन्नौज जिले का है. गुरुवार की शाम जनपद इटावा से एक बरात आई थी. द्वारचार होने के बाद वर और वधू के जयमाल कार्यक्रम की तैयारी होने लगी. दूल्हा स्टेज पर पहुंच गया. कुछ देर बाद दुल्हन भी सहेलियों संग वरमाला लेकर स्टेज पर पहुंच गई. लेकिन तभी नाराज दूल्हे पर ऐसी धुन सवार हुई कि उसने जयमाल की माला तोड़कर फेंक दी. आरोप है कि दूल्हा दहेज में एसी न मिलने से नाराज था.
स्टेज से गिरकर बेहोश हुई दुल्हन
दूल्हे ने दुल्हन और उसकी सहेलियों को को स्टेज के नीचे धक्का देकर गिरा दिया. इससे दुल्हन बेहोश हो गई. स्वजन ने उसे आनन फानन में छिबरामऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालात में सुधार न होने पर डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार दूल्हे ने शराब पी रखी थी और स्टेज से उतर कर कार से भाग गया.
क्या बोले दुल्हन के परिजन?
पीड़ित स्वजन ने बताया कि दुल्हन के पिता ने शादी में वादे के हिसाब से 10 लाख नकदी, एक कार और दहेज का सारा सामान दिया था लेकिन वर पक्ष के लोगों का दहेज के प्रति लालच बढ़ता चला गया. शुक्रवार को पूरा दिन दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही. मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों ने बताया कि अगर उनकी बेटी शादी के लिए हां करेंगी, तभी वह शादी करेंगे.