Jhansi: आखिर रात में किसने बजाई छात्रावास की खिड़कियां, दिन होते ही डरी हुई छात्राओं ने किया हॉस्टल खाली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1381877

Jhansi: आखिर रात में किसने बजाई छात्रावास की खिड़कियां, दिन होते ही डरी हुई छात्राओं ने किया हॉस्टल खाली

Hostel Crime: झांसी के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में बीती रात छात्रावास के रूम की जोर-जोर से खिड़कियां बजाई गईं. इस घटना से छात्राओ ने हॉस्टल खाली कर दिया. आइए बताते हैं पूरा मामला.

Jhansi: आखिर रात में किसने बजाई छात्रावास की खिड़कियां, दिन होते ही डरी हुई छात्राओं ने किया हॉस्टल खाली

अब्दुल सत्तार/झांसी: यूपी के झांसी (Jhansi) में सनसनी खेज मामला सामने आया है, जिसको लेकर पलायन शुरू हो गया है. मामला झांसी के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Women's Polytechnic College) के छात्रावास (Hostel) का है. जहां बीती रात छात्रावास के रूम की जोर-जोर से खिड़कियां बजाई गईं. इस घटना के कारण छात्राएं काफी घबरा गईं. बताया जा रहा है कि इसी घटना के कारण  वो हॉस्टल खाली कर जा रही हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला.

हॉस्टल के अंदर आखिर कौन दाखिल हुआ था?
इस मामले में छात्राओं ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाहरी लोग आधी रात को हॉस्टल के अंदर दाखिल हो गए थे. इसके बाद उनके कमरों की खिड़कियां बजाई गईं. छात्राओं की सूचना पर हॉस्टल के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हरकत करने वाला व्यक्ति भाग चुका था. जैसे-तैसे छात्राओं ने खौफ के साये में रात गुजारी, जिसके बाद उन्होंने सुबह होते ही हॉस्टल खाली कर दिया.

छात्रा ने बताया रात का घटनाक्रम
दरअसल, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा ने बताया कि रात तकरीबन 12 बजे की घटना है. जब हम लोग हॉस्टल रूम में लेटे हुए थे. तभी लाइट बंद और फिर चालू हुई. इसके बाद कमरे की खिड़कियों को भी तेज-तेज बजाया गया. इस दौरान तेज दौड़ने की आवाज भी सुनाई दी. छात्रा ने बताया कि शायद वह कोई बाहर का व्यक्ति था, जिसकी शिकायत उसने अपने सीनियर को दी. इस घटना से अब डर लग रहा है, इसलिए वह हॉस्टल छोड़कर जा रही है.

घटना के संबंध में हॉस्टल के अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं, इस मामले में हॉस्टल के अधिकारी ने जानकारी दी. हॉस्टल अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि इस घटना के बारे में रात में बच्चों ने फोन करके बताया था. उन्हें कुछ आहट हुई थी. उसी वक्त हम लोग वहां पहुंचे थे, जिसके बाद तत्काल डायल 112 पुलिस को भी बुलाया, लेकिन हॉस्टल में उन्हें कुछ नहीं मिला था. वहीं, इस घटना से छात्राएं भयभीत हैं. फिलहाल, उनके परिजन आ रहे हैं, जो छात्राओं को अपने साथ घर ले जा रहे हैं.

Ghaziabad: सिलेंडर ब्लास्ट से ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, 4 लोगों की मौत कई घायल

Trending news