Meerut News: हापुड़ अड्डे के एक होटल में तंदूर पर रोटी बनाते समय युवक को थूकते हुए पकड़ा गया. इस घटना के बाद होटल पर खाने आए लोगों और स्थानीय निवासियों में आक्रोश देखा गया. मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है.
Trending Photos
Meerut News: हापुड़ अड्डे पर स्थित हाजी इस्लाम पहलवान होटल में गुरुवार रात को बड़ी घटना सामने आई. जागृति विहार निवासी अंकित और राजन होटल में खाना खाने आए थे. उन्होंने देखा कि तंदूर पर रोटी बना रहा युवक रोटी पर थूक रहा है. इस हरकत पर दोनों ने युवक की वीडियो बना ली और हंगामा शुरू कर दिया.
ग्राहकों ने किया हंगामा, युवक की पिटाई
हंगामे की खबर सुनकर होटल और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. गुस्साए लोगों ने तंदूर पर रोटी बना रहे राजा नामक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद होटल के अन्य कर्मचारी फरार हो गए.
पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
सूचना मिलने पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. पुलिस ने आरोपी राजा और उसके साथी जमशेद को हिरासत में ले लिया. पीड़ित राजन ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. इंस्पेक्टर नौचंदी ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शादी समारोह में थूककर रोटी बना रहा था शख्स
बता दें कि इससे पहले मेरठ में ही एक शादी समारोह में तंदूरी रोटी बनाने आए एक शख्स का थूकने का वीडियो वायरल हो गया था. 55 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा था कि आरोपी युवक 100 से ज्यादा बार रोटियों पर थूक रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई मेरठ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उस्ताद के कहने पर वह थूक कर रोटी बना रहा था.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Meerut News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : Shamli News: बिल्ली पर बवाल, पुलिस थाने में घंटों लगी पंचायत, पुलिस ने अजब-गजब आइडिया से खोजा असली मालिक
यह भी पढ़ें : मेरठ महोत्सव में कुमार विश्वास के बयान पर बवाल, क्या कवि सम्राट ने सोनाक्षी की शादी पर साधा निशाना