Year Ender 2024: साल 2024 यूपी को बहुत अच्छा देकर गया तो कहीं पर विवादों ने अपना नाता बनाए रखा. संभल हो या बहराइच इन मसलों पर खूब बातें हुई. बहुत से पुजारियों ने बांग्लादेश और मंदिर-मस्जिद पर बोला तो किसी ने अयोध्या राम लला प्राण प्रतिष्ठा में खूब नाम पाया.आइए इस लेख में जानते हैं उन पुजारियों और संतों के बारे में जो किसी न किसी वजह से चर्चा में रहे.
नया साल नई उम्मीदें लेकर आएगा तो वहीं, बीता हुआ साल बहुत सीख देकर जा रहा है. अब जबकि लोग नए साल के स्वागत के तैयारियां कर हैं, यह बिलकुल सही समय है जब हम थोड़ा ठहर कर देंखे कि साल 2024 हमारे लिए क्या लेकर आया था. कुछ अच्छा तो कुछ हैरान करने वाली घटनाएं हुई.