Aligarh News: अलीगढ़ नोड की प्रगति न केवल राज्य बल्कि देश की रक्षा क्षमता को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. यह विकास स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देगा और उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख औद्योगिक राज्य के रूप में स्थापित करेगा.
Trending Photos
Aligarh News: उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) देश के रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से विकसित हो रहा है. अलीगढ़ नोड ने इस कॉरिडोर में सबसे प्रमुख स्थान हासिल किया है, जहां अब तक ₹3,421.40 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सेंसर निर्माण शुरू
अलीगढ़ ने 86.87 हेक्टेयर भूमि में से 64.01 हेक्टेयर भूमि रक्षा विनिर्माण इकाइयों को आवंटित की है. यहां कई बड़ी कंपनियां उत्पादन शुरू कर चुकी हैं. एंकर रिसर्च लैब्स ने ₹550 करोड़ के निवेश से ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सेंसर निर्माण शुरू किया है.
एमीटेक इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने ₹330 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और सैटेलाइट स्पेसपोर्ट यूनिट शुरू की है.
₹250 और ₹200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
ओशो कॉर्प ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड और प्रशांत एंटरप्राइजेज जैसे निवेशकों ने क्रमश: ₹250 करोड़ और ₹200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए हैं. एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड और त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी टैंक गोला-बारूद और प्रोपल्शन गियरबॉक्स निर्माण के लिए ₹200 करोड़ का निवेश किया है.
फाइटर एयरक्राफ्ट और युद्धपोत निर्माण में योगदान देंगी
अन्य प्रमुख निवेशकों में एक्सपो मशीन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, होराइजन एयरोस्पेस, और सक्सेना मरीन टेक प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. ये कंपनियां मिसाइल, फाइटर एयरक्राफ्ट और युद्धपोत निर्माण में योगदान देंगी. इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा, "अलीगढ़ की यह सफलता उत्तर प्रदेश के रक्षा क्षेत्र में बढ़ते नेतृत्व को दर्शाती है. अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा और अनुकूल व्यवसायिक माहौल ने इस क्षेत्र को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाया है."
यह भी पढ़ें : AMU News: एएमयू में तीन बांग्लादेशी छात्रों की पढ़ाई पर रोक, पढ़ें किस विवादित पोस्ट की वजह से अधर में लटका करियर
देखे वीडियो: 'हैरी' में अटकी हुई है जान, प्रोग्राम मैनेजर का तोता खो गया ढ़ूंढने वाले को 5000 रुपए इनाम