GK Trending Questions: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- एशिया का सबसे बड़ा गांव कौन सा है? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
Trending Photos
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- एशिया का सबसे बड़ा गांव कौन सा है?
एशिया का सबसे बड़ा गांव कौन सा है?
एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर है जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले (Ghazipur) से 40 किमी दूरी पर स्थित है. यह गांव 500 साल पुराना है.
गहमर गांव से जुड़ी विशष बात क्या है?
गहमर (Gahmar Village) को फौजियों का गांव भी कहा जाता हैं. भारतीय सेना में गांव के 12 हजार फौजी लोग कर्नल तक बड़ें पदों पर हैं, वहीं 15 हजार से ज्यादा रिटायर्ड सैनिक हैं. प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर 1965 और 1971 तक के युद्ध में, यहां तक कि कारगिल युद्ध में यहां के फौजियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
गहमर में कितने रेलवे स्टेशन कहां हैं?
गहमर में एक रेलवे स्टेशन है जो पटना व मुगलसराय से जुड़ा है.
गहमर कितने क्षेत्रफल में फैला है.
गहमर करीब 8 वर्गमील में फैला है, यह गांव बिहार-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है.
गांव की आबादी कितनी है?
गहमर की आबादी करीब 1,20000 हजार है. यह गांव 22 पट्टी या टोले में विभाजित है, किसी न किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर हर पट्टी का नाम है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, इंटरनेट, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.
और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव को कहते हैं किसानों का दोस्त?
और पढ़ें- GK Quiz: अमेरिका में 2 समोसे कितने रुपये में मिलते हैं?
और पढ़ें- GK Quiz: यूपी की कौन सी मिठाई देश की सबसे मंहगी मिठाई है?
और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जानवर भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सा जीव है जिसकी 8 आंखें होती हैं
और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सी गाय है जो समुंदर के अंदर रहती है? सबसे शरीफ जानवर
और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव का खून पीले रंग का होता है?
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!