NCC TRAINING ACADEMY in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में नेशनल कैडेट कोर की ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए शुरुआत लखनऊ से होनी है. यह युवाओं के लिए बड़ा तोहफा है.
Trending Photos
NCC TRAINING ACADEMY: उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी खोलने की तैयारी है. लखनऊ, गोरखपुर से लेकर गाजियाबाद तक ये ट्रेनिंग एकेडमी खोली जाएंगी. लखनऊ में सैनिक स्कूल की ही पांच एकड़ अतरिक्त जमीन पर ये अकादमी खुलेगी. इससे सेना में भर्ती का सपना रखने वाले युवाओं को भी बड़ी मदद मिलेगी.
यूपी एनसीसी डायरेक्टरेट के एडीजी लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम कुमार ने ये जानकारी दी. कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किन किन स्थानों पर ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित की जा रही है.
लखनऊ में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के लिए यह ट्रेनिंग एकेडमी बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि एनसीसी के 11 समूहों के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग अकादमी बन जाने से प्रशिक्षण को और बेहतर बनाया जा सकता है. एनसीसी ट्रेनिंग और पढ़ाई के लिए इससे बेहतर व्यवस्था हो सकेगी. पहले चरण में लखनऊ और गाजियाबाद में यह प्रशिक्षण केंद्र बनेगा. इसके बाद अन्य जगहों पर केंद्र बनेंगे. लखनऊ के यूपी सैनिक स्कूल इलाके में जमीन मिलने के साथ ट्रेनिंग से जुड़ा साजोसामान जुटाया जाएगा.
एनसीसी गर्ल कैडेट के लिए के लिए भी अलग से सुविधाएं विकसित की जाएंगी. पांच एकड़ की जमीन के साथ यह ढांचा खड़ा किया जाएगा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एनसीसी प्रोग्राम को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. लिहाजा 2025 में लखनऊ में एनसीसी ट्रेंनिंग एकेडमी तैयार हो जाएगी.