यूपी को और हरा भरा बनाएगी इजराइल की तकनीक, इजराइली राजदूत से जल शक्ति मंत्री की हुई मीटिंग, तैयार हुआ खाका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1217642

यूपी को और हरा भरा बनाएगी इजराइल की तकनीक, इजराइली राजदूत से जल शक्ति मंत्री की हुई मीटिंग, तैयार हुआ खाका

उत्तर प्रदेश में अब जल संरक्षण और जल संसाधन को लेकर एक नई पहल शुरू हो गई है.

यूपी को और हरा भरा बनाएगी इजराइल की तकनीक, इजराइली राजदूत से जल शक्ति मंत्री की हुई मीटिंग, तैयार हुआ खाका

अजीत सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब जल संरक्षण और जल संसाधन को लेकर एक नई पहल शुरू हो गई है. यूपी सरकार की पहल पर इजराइल के सहयोग से उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से हरा और भरा बनाया जाएगा जल संरक्षण के साथ-साथ जल संसाधन पर भी काम होगा.

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जल संरक्षण और उत्तर प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए इजराइल के राजदूत सुश्री इनात श्लीन के साथ वार्ता की बैठक की और साथी रात्रि भोज किया और कई मुद्दों पर बात हुई. यूपी में जल संरक्षण और जल संसाधन पर इजराइल की राजदूत इनात श्लीन के साथ रविवार शाम जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की डिनर पर चर्चा हुई. 

राजधानी में आयोजित डिनर के दौरान जल क्षेत्र में इजराइल और उत्तर प्रदेश के बीच चल रहे सहयोग को और मजबूती से आगे बढ़ाने पर भी बातचीत हुई. इस दौरान इजराइल की तकनीक से यूपी को और अधिक हराभरा बनाने पर भी सहमति बनी. प्रदेश में जल सहयोग को और बढ़ाने के लिए हुई इस चर्चा को यूपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. डिनर में इजराइली राजदूत के साथ यायर एशेल, डॉ. लियोर असफ भी शामिल रहे. 

WATCH LIVE TV

Trending news